बिजनौर- रोडवेज कर्मियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डग्गामार बस को किया सीज

in #bijnor2 years ago

aee37ab2dbc84fd545101c2657b663cc408dccc7bd6b73915697595e32bbeed2.0.JPG रोडवेज बस के चालक व परिचालक ने डग्गामार बसों के संचालन के विरुद्ध स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने रोडवेज कर्मियों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए दोनों डग्गामार बसों को थाने लाकर खड़ा करा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजनौर रोडवेज डिपो के चालक शहाबुद्दीन व परिचालक पंकज त्यागी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि वह नहटौर से दिल्ली के लिए चलने वाली बस पर कार्यरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार की सुबह लगभग 5:30 बजे जब उन्होंने नहटौर से दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बस को स्टार्ट कर उसमें दिल्ली जाने वाली सवारियां बैठानी शुरू कर दी। इसी दौरान अवैध डग्गामार बस संख्या यूपी 17 एटी 0427 चालक व परिचालकों ने उनकी बस के आगे अपनी बस लगा दी और रोडवेज बस से सवारियों को जबरन उतार कर अपनी बसों में बैठा लिया। विवाद होने पर रोडवेज कर्मियों की सूचना पर डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों डग्गामार बसों को थाने ले आई।

इस संबंध में जब प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि डग्गामार बस को सीज कर दिया गया है ।