बिजनौर:पुलिस ने अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को किया गिरफ्तार

in #bijnor2 years ago

acb4abe4126911ddd7572fe8e35e88aa5db307cc67b8cfe80619b603b20ce181.0.JPGअफजलगढ़। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतरराज्य वाहन चोर गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी की पिकअप,दो डीसीएम के कटे हुए पार्ट्स,तीन तमंचे 315 बोर ,नौ जिंदा कारतूस आदि बरामद हुआ है।

सीओ शुभ सूचित ने कोतवाली अफजलगढ़ प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले में अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित गांव जिक्रीवाला के समीप मजार के पास अफजलगढ़ कोतवाल मनोज कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी मनोज पारमार ने चेकिंग के दौरान पांच आरोपी अशोक कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी गांव चौकूनी थाना नखाशा जिला संभल, कपिल उम्र 26 वर्ष निवासी डगरोली थाना हसनपुर जिला अमरोहा,सालिम उम्र 32 वर्ष निवासी मौहल्ला कोट गर्वी थाना कोतवाली संभल,जुम्मा उम्र 35 वर्ष निवासी मौहल्ला सराय तरीन थाना हयातनगर जिला संभल,रिजवान उम्र 22 वर्ष निवासी गांव चौधरपुर थाना डिडोली जनपद अमरोहा को पिक अप के साथ दबोच लिया। आरोपियों के पास से चोरी की दो डीसीएम के कटे हुए पार्ट्स,तीन तमंचे 315 बोर ,नौ जिंदा कारतूस आदि सामान बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा 28 मार्च 2022 व तीन जून 2022 को अफजलगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव भूतपुरी तिराहे से दो डीसीएम गाड़ियों को मास्टर की चाबी लगाकर चोरी कर ले गए थे। बरामद गाड़ियों को दिल्ली,गाजियाबाद,आगरा, लखनऊ,बिजनौर आदि स्थानों से चुराया गया था। आरोपियों द्वारा गाड़ियों को चोरी करने के बाद कबाड़ियों को कटवाकर सस्ते दामों पर बेच दिया जाता था। सीओ शुभ सूचित ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार पर दस, दूसरे आरोपी कपिल पर तीन, तीसरे आरोपी सालिम पर पांच, चौथे आरोपी जुम्मा पर पांच और पांचवें आरोपी रिजवान पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पूछताछ कर सभी आरोपियों का चालान कर दिया है। इस अवसर पर गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल मनोज कुमार सिंह के आलावा एसओजी प्रभारी मनोज पारमार,एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा,एसआई तनवीर अहमद,एसआई जीत सिंह पुंडीर, तेजपाल सिंह,हेड कांस्टेबल राजकुमार,रईस अहमद, मौहम्मद खालिद,विजय तोमर, आशीष कुमार, राहुल कुमार तथा अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।