बिजनौर: जलेबी की दुकान पर फटा सिलेंडर 8 लोग जख्मी एक की मौत

in #bijnor2 years ago

बिजनौर24c21ba53e00b62fe55ec0468a26cf4780172aec3a5c1c592286079ccc398db7.0.JPG - मोहर्रम के जुलुस के दौरान फटा गैस सिलेंडर, 8 झुलसे, 1 गंभीर
आज मंगलवार को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के एक गाँव में मुहर्रम के जुलुस के दौरान अचानक ही एक गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे में 8 लोग झुलस गए जबकि एक की हालत गंभीर है। घटना के बाद मेले में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया।

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दुलीचंदपुर में ये हादसा उस समय हुआ जब मोहर्रम का जुलुस निकल रहा था। राकेश पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम दुलीचंदपुर ने जुलुस मार्ग पर ही जामा मस्जिद के पास हलवाई की दुकान लगाई हुई थी। दुकान पर गैस का छोटा सिलेंडर लगाकर जलेबी व् हलवा आदि बनाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक नहीं गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे में दुकान के पास खड़े कृष आयु 6 वर्ष, शेर मोहम्मद आयु 65 वर्ष पुत्र अब्दुल गनी, यश आयु 15 वर्ष पुत्र नामालूम, राकेश आयु 50 वर्ष पुत्र सुखलाल, मनीष आयु 19 वर्ष पुत्र राकेश, नवाजिश आयु 12 वर्ष पुत्र नामालूम, रश्मि पुत्री इंदल, शराफत आयु 42 वर्ष पुत्र नसीम शाह, इन्दर आयु 32 वर्ष पुत्र सुखलाल, गुलनाज आयु 12 वर्ष पुत्र मोमिन झुलस गए।

सूचना पर अफजलगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक मामले की जांच में जुटे है।

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें शेयर करें फॉलो करना नहीं भूले

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏

यह प्रक्रिया रुकने नहीं चाहिए

जी बिल्कुल हमारी तरफ से सभी को लाइक और फॉलो किया जा रहा है

आप लोग कहां से हैं अपना नंबर शेयर करें