बिजनौर:नगीना - वन विभाग की टीम ने दो वन्य जीव तस्करो को किया गिरफ्तार, 27 तोते किये बरामद

in #bijnor2 years ago

2f04c7741b67a8cd7f9692719dd015056646ae962bd416d9f6ee1ae026e543ac.0.JPGवन विभाग की टीम ने दो वन्य जीव तस्करो को गिरफ्तार कर 27 तोते बरामद किये है तथा प्रयोग की जा रही डीसीएम को सीज कर दिया है। दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकरी के अनुसार प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी विभाग, बिजनौर की टीम नगीना रेंज के चेकिंग कर रही थी। इस दौरान हरिद्वार काशीपुर मार्ग पर गौसपुर के पास एक डीसीएम को रोका गया। जाँच के दौरान इस डीसीएम से 27 एलेक्जेंडर पैराकीट (तोते) बरामद हुए। टीम ने चालक समेत दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम जाहिद पुत्र कल्लू निवासी मझोला, मुरादाबाद बताया जबकि दूसरा आरोपी 14 वर्ष का नाबालिग है। पूछताछ में दोनों ने सेंचुरी क्षेत्र से तोते पकड़कर मुरादाबाद बेचने के लिए ले जाना स्वीकार किया है।

जिला वन अधिकारी अनिल पटेल ने बताया कि वन अपराधों के खिलाफ अभियान को और तेज किया जायेगा। उक्त प्रकरण में उपयोग में लायी गयी डीसीएम एक सीज किया गया है तथा प्रकरण की जाँच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।