1098 चाइल्ड लाइन बिजनौर द्वारा चलाया गया स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम।

in #bijnor2 years ago

IMG-20220714-WA0005.jpg

बिजनौर में 1098 चाइल्ड लाइन बिजनौर द्वारा चलाया गया स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम। नजीबाबाद क्षेत्र के गांव में चल रहे जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों, युवाओं को शांति ,स्वच्छता एवं टोल फ्री नंबर 1098 के प्रति जागरुक करने हेतु चाइल्डलाइन बिजनौर के जिला समन्वयक हिमांशु पाराशर द्वारा बच्चों को बताया कि यदि कोई बच्चा 0 से 18 वर्ष हो जिसको संरक्षण की आवश्यकता हो। तो हम 1098 पर कॉल करके उसकी मदद कर सकते हैं। बच्चों द्वारा विश्व प्रकृति संरक्षण माह के उपलक्ष्य में कला, निबंध और भाषण प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।
IMG-20220714-WA0006.jpg

नजीबाबाद विकासखंड के ग्राम जालपुर, कल्हेड़ी, रमनवाला, साहनपुर, राहतपुर, मंडावली, सिकरौड़ा नवादा, धनसिनी, जलालाबाद, महावतपुर, अलीपुरा, जबतागंज के लगभग 100 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। साथ है आचार्य आर.एन.केला इंटर कॉलेज, होली फैमिली कॉन्वेंट स्कूल, उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया।

होली फैमिली स्कूल की प्राचार्य सिस्टर शीजा, भूपेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, करुणा समाज सेवा की समन्वयक अंबर रजा ने करुणा आपसी सौहाद्र को बढ़ावा देने के लिए संवाद समन्वयक अंबर रज़ा और चाइल्डलाइन टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।