ये है भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन, जहां आज भी है सबकुछ अंग्रेजों के जमाने का

in #bijnor2 years ago

भारत में लगभग 7083 रेलवे स्टेशन्स हैं। इनमें से कुछ स्टेशन ऐसे हैं, जिनकी अपनी अलग कहानी है। आपने अब तक भारत के सबसे बड़े और सबसे छोटे रेलवे स्टेशन के बारे में पढ़ा और सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का आखिरी स्टेशन कौन सा है। इस स्टेशन का नाम है सिंहाबाद। ये कोई बड़ा स्टेशन नहीं है , लेकिन बहुत पुराना जरूर है। यह स्टेशन अंग्रेजों के समय का है। यहां आज भी सबकुछ वैसा ही है, जैसा अंग्रेज छोड़कर गए थे।
यहां अब तक कुछ भी नहीं बदला है। बांग्लादेश की सीमा से सटा यह भारत का आखिरी रेलवे स्टेशन है, जिसका इस्तेमाल मालगाडियों के ट्रांजिट के लिए किया जाता है। ये स्टेशन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के हबीबपुर इलाके में है। आपको जानकर हैरत होगी कि सिंहाबाद से लोग कुछ किमी दूर बांग्लादेश पैदल घूमने चले जाते हैं। इसके बाद भारत का कोई और रेलवे स्टेशन नहीं है। यह वास्तव में बहुत छोटा रेलवे स्टेशन है, जहां कोई चहल-पहल नहीं दिखती।