महिलाओं के लिए बिलकुल अच्छे नहीं हैं शरीर के ये लक्षण, हो सकता है जानलेवा कैंसर का खतरा

in #bijnor2 years ago

हम में से ज्यादातर लोग इस बात से वाकिफ हैं कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, अगर इसका पता शुरुआती स्टेज में न चला तो जिंदगी को बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है. भारत समेत कई मुल्कों में महिलाएं सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) का शिकार हो रही हैं और पिछले कई सालों में इसके आंकड़े तेजी से बढ़े हैं. यूटेराइन सर्विक्स (Uterine Cervix) गर्भाशय (Uterus) का निचला हिस्सा है जो योनी और यूटेरस को जोड़ता है. बच्चेदानी के मुंह का कैंसर के लिए ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) जिम्मेदार है. ये बीमारी आमतौर पर यौन संचारित (Sexually Transmitted) वजहों से होती है. अगर इसे पहले स्टेज में पहचान लिया जाए तो पीड़ित महिला की जान बचाई जा सकती है.सर्वाइकल कैंसर को कैसे पहचानें?
सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) का पता आमतौर पर पहले स्टेज में नहीं चलता, इसके संकेत विकसित होने में कई साल लग सकते हैं. हालांकि कुछ वॉर्निंग साइन दिखें तो इसे नजरअंदाज बिलकुल भी न करें और तुरंत स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क करें.