हर रोज अगर स्पर्म कर रहे है बेकार तो पड़ सकता है बहुत भारी, नुकसान बरतें सावधानियां

in #bijnor2 years ago

हर महिला और पुरुष का सपना होता है कि एक उम्र के बाद वह भी मां/बाप बने, उसका भी अपना एक परिवार हो लेकिन कई बार कुछ लोगों का यह सपना, सपना ही बनकर रह जाता है. बच्चा पैदा करने के लिए कई बाहर पुरुषों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं. बदलते समय के साथ पुरुषों में बच्चा पैदा ना करने की समस्या भी बढ़ती ही जा रही है और इस समस्या के चलते भारत और जर्मनी के फर्टिलिटी एक्सपर्ट की टीम ने स्पर्म क्वालिटी और इजैक्‍युलेशन यानी स्पर्म का निकलना के बीच के संबंध के बारे में जानने की कोशिश की है.माना जाता है कि जब लंबे समय तक इजैक्यूलेशन के दूर रहने से सीमन में स्पर्म कोशिकाओं की संख्या बढ़ती है लेकिन फर्टिलिटी एक्सपर्ट प्रेगनेंसी प्लान कर रहे लोगों को दो इजैक्यूलेशन के बीच 2 से 3 दिन के आदर्श का अंतराल रखने की सलाह देते हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि इंटरकोर्स के बीच बहुत कम गैप रखने से भी प्रेगनेंसी की संभावनाएं कम होती है.

इस स्टडी में, 10 हजार पुरुषों के दो इजैक्यूलेशन के बीच के गैप और स्पर्म क्वालिटी को आंका गया और यह पाया गया कि अगर आप प्रेगनेंसी के लिए ट्राई कर रहे हैं तो स्पर्म का अच्छी क्वालिटी के लिए औसत गुणवत्ता के स्पर्म वाले पुरुषों को दो इजैक्यूलेशन के बीच 2 दिनों का गैप जरूर रखना चाहिए. इसके साथ ही जिन लोगों में स्पर्म क्वालिटी बहुत खराब है, उन्हें इसको बेहतर रखने के लिए दो इजैक्यूलेशन के बीच 6 से 15 दिनों का ध्यान रखने की जरूरत है.