ऐसी घटनाएं बनती है बदनसीबी की खास वजह, पढ़ें आज की चाणक्य नीति

in #bijnor2 years ago

abhi63
1656995250801.webp
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: आचार्य चाणक्य की नीतियां विश्व प्रसिद्ध मानी जाती है इनकी नीतियों में जीवन से जुड़े हर पहलू को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही गई हैं चाणक्य नीति जीवन को सुखी बनाने का काम करती है और दुखों से राहत देती है जीवन में सुख और दुख दोनों ही लगे रहते हैं ऐसे में चाणक्य द्वारा बताई गई ये नीतियां बहुत काम आती है

चाणक्य नीति में ऐसी घटनाओं का जिक्र किया गया है जिनमें किसी एक का भी घटित होन मनुष्य के सौभाग्य को दुर्भाग्य में बदल सकता है तो आज हम आपको आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई उन्हीं नीतियों के बारे में बता रहे हैं जो मनुष्य के जीवन में मुसीबतों का अंबार ला सकती है तो आइए जानते हैं।

बड़ी मुसीबातें ला सकती हैं ये घटनाएं—
चाणक्य नीति में कहा गया है कि पति पत्नी को जीवनसाथी इसलिए कहा जाता है क्योंकि यही एक रिश्ता है जो जीवनभर साथ निभाता है लेकिन उम्र के दूसरे पड़ाव में जब पति पत्नी में से एक ​की मृत्यु हो जाती है या अन्य किसी भी कारण से उनका साथ छूट जाता है तो बाकी का जीवन जीना दुश्वार हो जाता है बिना जीवनसाथी के वृद्धावस्था गुजारना बहुत ही कठिन होता है ऐसी स्थिति अच्छेखासें जीवन को भी दुखों और कष्टों से भर देती