बिजली विभाग में एक और बड़ा घोटाला, अधिकारी मौन

in #bijli2 years ago

अलीगढ़ में बिजली विभाग के नए-नए कारनामे आमतौर से देखे जा सकते हैं, वही अलीगढ़ के अंदर 2 नए मामले सामने आने के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, आपको बता दें कि धनीपुर ब्लॉक के अंदर अधिकारियों की सांठगांठ के बाद 1.4 किलोमीटर की लंबी लाइन अवैध रूप से डाल दी गई जब शिकायतकर्ता ने इस सब की शिकायत उच्चाधिकारियों से की तो विभाग ने अपना पल्ला झाड़ते हुए एसडीओ ललितेश यादव व जेई रोहित यादव को सस्पेंड करने के बजाए स्थानांतरण करके उन्हें नई तैनाती दे दी गई , वही दूसरा मामला 50 लाख से संबंधित विभाग को राजस्व हानि पहुंचाने का है जिसमें विभाग के अधिकारी की फर्जी आईडी बनाकर विभाग के ही अधिकारियों ने सांठगांठ करके विभाग के साथ घोटाला कर दिया , जबकि पीड़ित बिजली कर्मचारी मनोहर सिंह 3 सालों से पैरालाइसिस का शिकार है और वह अपने बिस्तर पर है लेकिन बावजूद इसके विभाग ने उनकी फर्जी आईडी बनाकर उपभोक्ताओं से पैसे वसूल लिए और वह पैसा विभाग में जमा नहीं कराया गया, इस शिकायत में भी एसडीओ ललितेश यादव, जेई रोहित यादव मुख्य कैशियर व अन्य कर्मचारी इस 60 साठगांठ में शामिल है लेकिन विभाग ने इस मामले में अभी इन अधिकारियों के खिलाफ कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं की इससे साफ माना जा रहा है कि विभाग के उच्चाधिकारी भी सबकुछ जानबूझकर मामले में पल्ला झाड़ रहे हैं इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद भी आखिर उच्चाधिकारी क्यों शांत बैठे हुए हैं यह तो ऊपर वाला ही जाने

Screenshot_20220620_145731.jpg