लाइन शिफ्टिंग का भुगतान न होने पर ठेकेदारों ने एक्सईएन व एसई का किया घेराव

in #bijli2 years ago

IMG_20220802_140417.jpgबिजली निगम के ठेकेदारों ने मंगलवार को लाल डिग्गी स्थित कार्यालय पर जमकर हो-हल्ला किया। एक्सईएन व एसई का घेराव कर संगठन ने कार्य पूर्ण होने के बाद भुगतान करने को कहा। ठेकेदारों और अफसरों के बीच घंटा भर से अधिक चली वार्ता के बाद भी भुगतान का निष्कर्ष नहीं बल्कि मुख्य अभियंता के साथ लाइन की विजिट करने का आश्वासन मिला है। इससे ठेकेदारों में रोष व्याप्त है।
अलीगढ़ विद्युत ठेकेदार वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रमोद सारस्वत के नेतृत्व में ठेकेदारों ने ग्रामीण डिवीजन 3 के सामने बैठकर प्रदर्शन शुरू किया। प्रमोद सारस्वत ने कहा कि फर्म पीके इंटरप्राइजेज को धनीपुर हवाई पट्टी के ऊपर से जा रही लाइन को शिप्ट करने का निविदा हुआ। हवाई पट्टी पर विमान क्रैश होने के कारण अधिकारियों का ठेकदारों पर कार्य जल्द पूर्ण कराने का शिकंजा भी था। ऐसे में सेवानिवृत्त एसई धर्र्मेद्र यादव व मुख्य अभियंता मुकुल सिंघल की देखरेख में कार्य फरवरी में पूरा हो गया। ठेकेदार ने सामान का मेजरमेंट कर बिल भी लगा दिया। मगर डिवीजन ग्रामीण तृतीय से भुगतान नहीं हो पा रहा है। पिछले तीन साल से ठेकेदार प्रमोद सारस्वत भुगतान दौड़ रहे है। इसी दौरान विभाग ने नियमानुसार कार्य न करने का आरोप लगाते हुए उनके फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी भी दे डाली। ठेकेदार ने अधिकारियों का घेराव करते हुए कहा कि एक ओर अधिकारी भुगतान नहीं कर रहे वहीं दूसरी ओर फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने का पत्र भेज रहे है। ऐसे में मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। अगर समय रहते भुगतान न हुआ तो परिवार के साथ कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठूंगा।