समस्तीपुर में भी Postal Department विदेश जाने वाले यात्रियों को दे रहा बेहतर सौगात,

in #bihar2 years ago

बिहार में पोस्टल विभाग के द्वारा पासपोर्ट बनाने के लिए इच्छुक लोगों को बड़ी सौगात दी जा रही है. बिहार के 34 जिलों में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (Post Office Passport Seva Kendra) की स्थापना की गयी है. इससे समस्तीपुर जिले के अलावा अन्य जिलों में रहने वाले लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी पटना का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.पटना जीपीओ में इस्टर्न जोन के पोस्टमास्टर जनरल मनोज कुमार ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए राज्य के 34 जिलों में पासपोर्ट सेवा केंद्र की स्थापना की गयी है. इस सेवा की शुरुआत वर्ष 2017 में की गयी थी. मगर लोगों के बीच जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे. अब लोग जागरुक हुए हैं. इस सेवा का अप्रैल से लेकर जुलाई तक 44,046 लोगों ने लाभ उठाया है.पिछले चार महीने में जहानाबाद में सबसे ज्यादा लोगों ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र से अपना पासपोर्ट बनवाया है. जिले में 3201 लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया है. गौरतलब है कि सीवान और गोपालगंज से सबसे ज्यादा लोग खाड़ी देशों में काम के लिए जाते हैं. मगर अब जहानाबाद से भी बड़ी संख्या में लोग विदेश जा रहे हैं. जहानाबाद के बाद गोपालगंज में लोग इस सेवा लाभ लेने में दूसरे नंबर पर हैं. गोपालगंज में 3098 लोगों ने पोस्ट ऑफिस में अपना पासपोर्ट बनाया है.कोरोना संक्रमण काल से कोशी क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में पासपोर्ट बनावा रहे हैं. एक गैर सरकारी संस्थान के सर्वेक्षण में ये बाते सामने आयी हैं कि हाल के दिनों में कोशी क्षेत्र से भी लोग विदेश जाकर नौकरी करने में रूचि दिखा रहे हैं. इसका कारण दरभंगा में एयरपोर्ट खुलना और पासपोर्ट बनाने की सुविधा बतायी जा रही है. पूर्णिया में 3068 लोगों ने पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट बनवाया है. मधुबनी में 3024, बेतिया में 2947 और किशनगंज में 2773 लोगों ने चार महीने में पासपोर्ट बनवाएं हैं.पटना- मनेर, गया, जहानाबाद, सासाराम, डालमिया नगर, वैशाली, आरा, बक्सर, औरंगाबाद, बेगुसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, बिहारशरीफ, नवादा, पूर्णिया, फोरबिसगंज, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, समस्तीपुर, दलसिंहसराय, सीवान, गोपालगंज, मुजफ्फपुर, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, छपरा, बेतिया और सारण के एकमा में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया है.IMG_20220831_200003.jpgIMG_20220831_200003.jpg