समस्तीपुर राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव गुटबाजी की भेंट चढ़ा, अब प्रदेश नेतृत्व करेंगे फैसला

in #bihar2 years ago

समस्तीपुर :- समस्तीपुर राजद जिला अध्यक्ष का चुनाव कार्यकर्ताओं व नेताओं के अलग-अलग गुट में बंटे रहने के कारण शुक्रवार को नहीं हो पाया। बताया गया है कि किसी के नाम पर सर्वानुमति नहीं बनने के बाद जिला अध्यक्ष के चयन का मामला प्रदेश आलाकमान के हवाले कर दिया गया।विदित हो कि कर्पूरी आश्रम स्थिसत जिला राजद कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए बैठक बुलायी गयी थी। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पूर्व विधायक सुनील सिंह भी पहुंचे हुए थे। जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए उनकी अध्यक्षता में बैठक भी हुई। जिसका संचालन सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमलता यादव ने किया।बैठक में गुटों में बंटे कार्यकर्ता अपने अपने पक्ष के नेता के समर्थन में नारे लगा रहे थे। इस दौरान कोई किसी की सुनने को तैयार नहीं था। हालांकि वरीय नेता सभी से बार-बार सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष का चुनाव करने की अपील करते रहे, लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं मानी।इसके बाद आम सहमति से जिलाध्यक्ष पद पर निर्णय लेने के लिए प्रदेश नेतृत्व को अधिकृत करने का फैसला लिया गया। सभी पक्ष ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व का जो भी फैसला होगा उसे वे मानेंगे। चुनाव के लिए सभी प्रखंड अध्यक्ष तथा डेलीगेट मौजूद थे। इसके अलावा जिला अध्यक्ष पद के दावेदार नेताओं के समर्थक कार्यकर्ता भी काफी संख्या में पहुंचे हुए थे।IMG_20220917_105150.jpg