नकली पिस्टल भिड़ाकर ड्राइवर ने रिटायर्ड अफसर को किया अगवा, मांगी 25 लाख की फिरौती

in #bihar2 years ago

Kidnapping: नकली हथियार से पूर्व अधिकारी का अपहरण कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही थी. रिटायर्ड अधिकारी का अपहरण करने के बाद अपहर्ता उनको रात भर घुमाते रहे इसके बाद ग्रामीणों की मदद से उनको मुक्त कराया जा सका.
बेतिया. पटना से नरकटियागंज लौट रहे एक सेवानिवृत्त लेबर इंस्पेक्टर का दो अपराधियों ने हथियार के बल पर गाड़ी सहित अपहरण कर लिया और रात भर घुमाते रहे. सुबह जब अधिकारी के परिजनों ने खोजबीन की तो ग्रामीणों की मदद से पूर्व अधिकारी को बरामद कर लिया गया. इस दौरान मौके से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अपराधी फरार हो गया. सबसे हैरत की बात तो यह कि जिस हथियार के बल पर अपराधियों ने अपहरण किया था वह प्लास्टिक का था.लेबर इंस्पेक्टर की गाड़ी के चालक याशीन ने अपने भाई नसीम और एक युवक अयूब के साथ मिलकर ही अपहरण की साजिश रची थी. बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त लेबर इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार ठाकुर पटना स्थित घर से नरकटियागंज बोलेरो गाड़ी से लौट रहे थे. इसी दौरान उनका अपहरण लौरिया अशोक स्तम्भ समीप डायवर्सन पर किया गया जब गाड़ी धीमी थी. लेबर इंस्पेक्टर ने बताया कि डायवर्सन पर गाड़ी धीमी होते ही दो युवकों ने जबरन पिस्टल दिखाया और गेट खोल चढ़ गये.इस दौरान दोनों ने गाड़ी सहित उन्हें व चालक को कब्जे में ले लिया, फिर पिस्टल की नोक पर 25 लाख रुपये मांगते रहे. इसके लिये रात भर वो गाड़ी को इधर उधर दौड़ाते रहे. घर नहीं पहुंचने पर एक परिचित युवक उन्हें मोबाइल पर ट्रेस करते हुए लोकेशन के आधार पर दूसरे दिन गोखुला की तरफ गया जहां बोलेरो दिखी लेकिन संयोगवश रेलवे गुमटी बंद होने से मौका मिला और परिचित चिल्लाने लगा. आसपास के लोग दौड़े आये और दोनों को पकड़ लिया, लेकिन एक शख्स फरार हो गया.फिर सूचना मिलने पर शिकारपुर पुलिस पहुंची. गिरफ्तार अपराधियों में मझौलिया के बढ़ैया का अयूब और चालक यशीन शामिल है जबकि यशीन का भाई नसीम फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुट गई है. लौरिया थाना की पुलिस दोनों अपराधियों को अपने साथ ले गई है क्योंकि घटनास्थल लौरिया थाना क्षेत्र में पड़ता है जबकि बरामदगी शिकारपुर थाना क्षेत्र से हुई है.
cll.jpg