तेजस्वी यादव को नहीं मिला गृह मंत्रालय, जानिए नीतीश के पास ही क्यों रहता है ये विभाग

in #bihar2 years ago

बिहार की सरकार में राजद को सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व मिला है। उसके कोटे से 16 मंत्रियों ने शपथ ली। जदयू से 11 मंत्री शामिल किए गए। कांग्रेस से दो और मांझी की पार्टी हम से एक सदस्य के अलावा एक निर्दलीय को मंत्री बनाया गया। सीएम नीतीश के पास गृह सहित पांच मंत्रालयों का प्रभार है।
पटना : बिहार की नई महागठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुमान के अनुसार गृह विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों को अपने पास रखा। राज्य के पुलिस बल पर गृह विभाग का सीधा नियंत्रण होता है। तेजस्वी को ये मंत्रालय नहीं मिला। शुरू से ही नीतीश कुमार इसे अपने पास रखते आए हैं। नीतीश की पार्टी जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के अधिकांश मंत्रियों को जहां उनके पुराने विभागों की जिम्मेदारी फिर से सौंपी गई है, वहीं सत्ता में शामिल हुए नए सहयोगियों राजद (राष्ट्रीय जनता दल) और कांग्रेस को वे विभाग मिले हैं, जो पहले भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के पास थे।navbharat-times (1).webp