मुख्यमंत्री सचिवालय ,बिहार सरकार के नाम पर फर्जी ट्विटर संचालित करने वाला गिरफ्तार

in #bihar2 years ago

7d82709c2212d91f9bfece3b3e50786c4669a76778114c23e1a82370737e55d9.webp

आज के आधुनिक व वैज्ञानिक युग में साइबर क्राइम एक बड़ी चुनौती बन गयी हैं ।बड़े से बड़े लोग ठगी व झांसे के शिकार हो रहे हैं । मुख्यमंत्री सचिवालय बिहार सरकार के नाम पर फर्जी ट्विटर संचालित कर गलत एवं भ्रामक सूचनाएं प्रचारित -प्रसारित किया जा रहा था । ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर लंबी जांच के बाद फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाने वाले पूर्वी चम्पारण के थाना ढाका, पंचपकड़ी के वार्ड नंबर 2 निवासी बशीर आलम के पुत्र अरमान बशीर को साइबर अपराध अनुसंधान में विशेषज्ञ डीएसपी सुनील कुमार ने गिरफ्तार किया हैं । मालूम हो की फर्जी ट्विटर अकाउंट को लेकर ईओयू ने बीते दिनांक 1 फरवरी 2022 को कांड संख्या 3 /22 धारा -170 /178/417/419/465/468/471/505/एवं 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था । साइबर क्राइम को लेकर बिहार ईओयू एक नोडल एजेंसी है जो 24 घंटे मॉनेटरिंग करते रहती हैं और कार्रवाई करती हैं ।

Sort:  

मेरी पावर अभी कम है इसलिए सभी मिलकर सहयोग करे ताकि में आपकी खबरे लाइक कर सकू

Like my news