बिहार में तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच जानिए विधानसभा में क्या है सीटों का गणित?

in #bihar2 years ago

a2f37daf5076a9715bd2e2111d556fdc8432e68e8f6d1c39e8026694c36b74d2.webp

बिहार में चल रहे सियासी घमासान के बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया है. क्या सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अलग होंगे? क्या आरजेडी के साथ जाएंगे? ऐसे तमाम सवाल हैं जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा हो रही है. इस बीच ये जान लीजिए कि आखिर बिहार में किस पार्टी के पास कितनी सीटें हैं. 2020 में चुनाव हुआ था. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं. सरकार बनाने के लिए 122 चाहिए. फिलहाल बिहार में एक सीट खाली हो गई है वो मोकामा है जहां से आरजेडी से विधायक थे अनंत सिंह (Anant Singh). आइए सीटों का गणित समझिए.

2020 के चुनाव में किस पार्टी ने कितनी सीटें जीतीं ( कुल सीट - 243 )

बीजेपी - 74
आरजेडी - 75
जेडीयू - 43
कांग्रेस - 19
भाकपा माले - 12
सीपीआईएमएल - 2
सीपीआई - 2
एआईएमआईएम - 5
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा - 4
वीआईपी - 4
एलजेपी - 1
बीएसपी - 1
निर्दलीय - 1

वर्तमान में क्या है स्थिति ? (कुल सीट - 242, मोकामा- खाली है)

आरजेडी - 75 + एआईएमआईएम से आए 4 + बोचहा 1 = 80 (मोकामा को हटाकर 79, क्योंकि ये सीट आरजेडी कोटे से थी जहां से अनंत सिंह विधायक थे)
बीजेपी - 74 + वीआईपी से आए 3 = 77
जेडीयू - 43 + बीएसपी - 1 + एलजेपी - 1 = 45
निर्दलीय - 1 (सुमित सिंह जो नीतीश कुमार के समर्थन में हैं)
कांग्रेस - 19
भाकपा माले - 12
सीपीआईएमएल - 2
सीपीआई - 2
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा - 4
एआईएमआईएम - 1
बता दें कि बिहार में अभी एनडीए की सरकार चल रही है. बीजेपी के सबसे ज्यादा विधायक हैं. अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तो बिना आरजेडी की मदद से संभव नहीं है कि बिहार में सरकार बनाई जाए. सबसे अधिक बीजेपी और आरजेडी के पास ही सीटें हैं.