रक्षौल गांव में सरकारी चापाकल पर पानी लेने को लेकर हुई विवाद में 2 पक्षों में हुई मारपीट,3 जख्मी

in #bihar2 years ago

IMG-20221013-WA0116.jpgमदनपुर थाना क्षेत्र के रक्षौल गांव में गुरुवार को सरकारी चापाकल पर पानी लेने को लेकर हुई विवाद में दो पक्षों में मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमें एक पक्ष से तीन लोग जख्मी बताया गया है जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनपुर में भर्ती कराया गया है जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. आयुष्मान के द्वारा उपचार किया गया।जख्मियों में रक्षौल गांव निवासी मिथलेश दुबे व उसकी पत्नी उर्मिला देवी तथा पुत्र सौरव कुमार शामिल है जख्मी महिला उर्मिला देवी ने बताया की घर के बगल में धीरज तिवारी के दरवाजा पर सरकारी चापाकल है जहां पानी भरने के लिए गए थे तभी पानी लेने से रोक दिया और गाली गलौज करने लगे तो हम बोले कि सरकारी चापाकल है पानी भरने में क्या परेशानी है इतना में ही धीरज तिवारी,भोला तिवारी,अनुज तिवारी सनुज तिवारी सहित अन्य लोगों ने मारपीट करने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर पति मिथलेश दुबे और पुत्र सौरव कुमार बचाने आए तो उसके साथ मारपीट किया गया और जख्मी कर दिया है इधर घटना के सूचना स्थानीय थाना के पुलिस को भी दिया गया है