औरंगाबाद -रफीगंज में नगर पंचायत चुनाव में बेहतर प्रतिनिधि चुनने को लेकर हुई बैठक

in #bihar2 years ago

IMG_20220927_200427.jpgजैसे-जैसे अक्टूबर की 10 तारीख नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की भागदौड़ बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर शहरवासी भी बेहतर से बेहतर प्रतिनिधि चुनने को लेकर आसपास चर्चा कर रहे हैं, बीते रात्रि रफीगंज शहर के वार्ड नंबर 15 राजाबगीचा के एक निजी भवन में वार्ड वासियों ने बेहतर वार्ड पार्षद चुनने को लेकर बैठक रखी। इस दौरान हसन खान, मोहम्मद जियाउल सहित अन्य स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे बेहतर वार्ड पार्षद के लिए मोहम्मद मसूद आलम है। उन्होंने कहा कि करोना काल में मोहम्मद मसूद आलम ने सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते सैकड़ों लोगों के बीच राशन सामग्री छोटी बड़ी समस्याएं तथा अन्य चीजों का निष्पादन करते आए हैं। इस मौके पर अनवर अंसारी, तस्लीम अंसारी ,मोहम्मद नजीर, शाहिद अंसारी ,खालिद खां, निसार अहमद ,इमरोज खान, युसूफ अहमद, मोहम्मद तबरेज सहित अन्य स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

जानकारी दे दे की वार्ड वार्ड नंबर 15 से वार्ड पार्षद के लिए जितेंद्र कुमार, वाकिफ रेजा, अहमद अली, नाज़नीन आमना,मो मसूद आलम सहित 5 लोगों ने नामांकन कराया है।