खगड़िया के अलौली में पुलिस अपराधी के बीच मुठभेड़, दारोगा जख्मी , सुपारी किलर को लगी गोली

in #bihar2 years ago (edited)

52.jpg बिहार के खगड़िया जिला के अलौली थाना क्षेत्र के हथवन पंचायत के सतघट्टा गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच बीते गुरुवार की देर मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दारोगा राजीव कुमार व अपराधी सगुन यादव को गोली लगी है. अपराधी सगुन यादव को तीन गोली लगी है, जबकि दारोगा राजीव को एक गोली पैर में लगी है. घटना के बाद सायघट्टा गावं पुलिस छाबनी में तब्दील हो गई. बताया जाता है पुलिस से मुटभेड़ के दौरान सुपारी किलर सगुन यादव के साथ मौजूद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी में कर रही है. सदर डीएसपी सुमित कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की. डीएसपी ने बताया कि पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ में अलौली थाना के दारोगा राजीव कुमार को पैर में गोली लग गयी है. जबकि शार्प शूटर सतघट्टा निवासी 25 वर्षीय शगुन यादव को पैर में गोली लगी है. डीएसपी ने बताया कि जख्मी अपराधी के पास से दो देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बताया कि बीते गुरुवार की देर शाम पुलिस को लोगों ने सूचना दी कि कुछ अपराधी रौंन चौक पर कुछ पिस्टल लहरा रहा है. पुलिस जैसे ही घटना स्थाल पर पहुंची कि अपराधी सतघट्टा की तरफ भागने लगे और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. अलौली थानाध्यक्ष ने बताया कि शगुन यादव क्षेत्र में सुपारी किलर के रूप मे मशहूर है. शगुन यादव के विरुद्ध अलौली थाने में हत्या सहित कई मामले दर्ज है. कुछ दिन पहले पूर्व मुखिया प्रदुमन यादव हत्या मामले में जेल से आया था. एक सीएसपी संचालक की मां की हत्या में भी सगुन यादव नामजद था. अपराधी के पास से पुलिस दो देशी कट्टा बरामद किया है.