डीएसपी की बहन के घर दिनदहाड़े लाखो की चोरी,ऑफिस से लौटने पर मिला टूटा ताला

in #bihar2 years ago

n403411170165763622192886f39dcb017fd2da94daaf9af4d10a0620d57c20c4d261edd5c70244ca9c1c5a.jpgबिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. हाजीपुर के डीएसपी राघव दयाल की बहन के घर चोरों ने 30 हजार कैश के साथ करीब 4 लाख 50 हजार रुपये के सोने और चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया है.
चोरी की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

डीएसपी की बहन पटना के इंदिरा गांधी हार्ट अस्पताल पीएमसीएच में लेब टेक्नीशियन के तौर पर काम करती हैं. जबकि बहनोई वैशाली जिले में कृषि समन्यवक ब्लॉक में के पद पर काम करते है.
जानकारी के मुताबिक दिन में घर पर ताला लगा रहता है. जिसका फायदा चोरों ने उठाया और बड़े आराम से घर में घुसे. चोरों ने पहले घर का ताला कटर से काटा और सोने के गहने कैश लेकर फरार हो गए. घटना का पता लगते ही पीड़िता ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और मामले की जांच शुरू की. डीएसपी की बहन ने लिखित रूप से थाने में मामला दर्ज कराया है.

पीड़िता का कहना है कि वो और उनके पति ऑफिस के लिए सुबह घर से 9 बजे निकल गए थे. जब तीन बजे घर लौटकर आई तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा है. सारा सामान बिखरा हुआ है. अलमारी में रखा कैश और सोने के जेवर गायब हैं. जिनकी कीमत करीब 4 लाख 50 हजार रुपये है. तुरंत ही इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
वहीं इस मामले पर आमलगंज थाना के एसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि वैशाली के डीएसपी राघव दयाल की बहन के घर दिन में चोरी हुई है. पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर दे दी गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.