दरभंगा-आमस NH का निर्माण बरसात के बाद होगा शुरू, समस्तीपुर समेत सात जिले को मिलेगी कनेक्टिविटी

in #bihar2 years ago

बिहार में आमस – दरभंगा एनएच-119 डी ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क का निर्माण बरसात के बाद शुरू होगा. चार पैकेज में करीब 199 किमी लंबाई में करीब 6927 करोड़ रुपये की लागत से इसे बनाने के लिए निर्माण एजेंसी का चयन हो चुका है. इस सड़क के बनने से सात जिले को कनेक्टिविटी मिलेगी.जिन जिलों को कनेक्टिविटी मिलेगी उनमें औरंगाबाद, जहानाबाद, नालंदा, पटना, वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा जिले शामिल हैं. यह सड़क पटना जिले में रामनगर से कच्ची दरगाह-बिदुपुर से होकर गुजरेगी. ऐसे में रामनगर से कच्ची दरगाह के लिए करीब 14 किमी लंबाई में जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. इसके बाद निर्माण एजेंसी का चयन होगा.सूत्रों के अनुसार यह एनएच औरंगाबाद के आमस के निकट एनएच-19 से शुरू होगी. इसके बाद जहानाबाद, नालंदा और पटना के कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन गंगा पुल से होकर हाजीपुर के कल्याणपुर, समस्तीपुर के ताजपुर से होते हुए दरभंगा के बेला – नवादा के पास एनएच-27 में जाकर मिल जायेगी. पटना जिले में रामनगर से कच्ची दरगाह – बिदुपुर पटना रिंग रोड का भी हिस्सा है. आमस – दरभंगा सड़क गोपालगंज – किशनगंज एनएच को स्वर्णिम चतुर्भुज मोहनिया – डोभी एनएच से जोड़ेगा.

यह हाईवे झारखंड बाॅर्डर से नेपाल बॉर्डर को जोड़ेगा. वहीं उत्तर और दक्षिण बिहार को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. पहले चरण में आमस – शिवरामपुर खंड पर करीब 55 किमी, दूसरे चरण में शिवरामपुर – रामनगर खंड पर करीब 54.30 किमी लंबाई में सड़क बनेगी. तीसरे चरण में समस्तीपुर के कल्याणपुर से दरभंगा के बलभद्रपुर तक करीब 45 किमी और चौथे चरण में टाल दसराहा – बेला नवादा खंड में करीब 44.09 किमी में सड़क बनेगी.IMG_20220805_175149.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.