बिहार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में BJP का ऐलान- '2024 में नरेन्द्र मोदी फिर होंगे PM उम्मीदवार'

in #bihar2 years ago

पटना: बिहार में 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए अभी से बीजेपी कमर कस चुकी है. बीजेपी के सभी मोर्चे के बैठक में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं संग पटना में संकल्प लिया कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर ताजपोशी के लिए मैदान में होंगे. इस संबंध में गृह मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पटना में देशभर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं संग संकल्प लिया.2024 में भी नरेंद्र मोदी ही होंगे BJP के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसको लेकर अमूमन चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है. अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीति से सन्यास और नए चेहरों की ताजपोशी को लेकर अटकलें लगती रहती हैं. लेकिन, रविवार को पटना में गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने इस सवाल से पर्दा उठा दिया है. अब साफ हो गया है कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी ही बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. जी हां 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के तौर पर ताजपोशी के लिए मैदान में होंगे. इस बारे में गृह मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पटना में देशभर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं संग संकल्प लिया.'2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के साथियों के साथ मिलकर लड़ेंगे. हम 2024 और 2025 में गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी अपने गठबंधन धर्म को निभाती रही है. इसमें कोई खिंचतान नहीं है. बीजेपी गठबंधन के साथियों को सम्मान देने का काम करती है. हम एक साथ हैं और एक साथ ही चुनाव लड़ेंगे. 2024 में एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे.'- अरुण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी

2025 में बिहार विधानसभा चुनाव बीजेपी JDU के साथ लड़ेगी : बीजेपी की पटना में आयोजित राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने जहां 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प पारित किया. तो वहीं बैठक में बिहार में पार्टी के जदयू संग गठबंधन पर भी फैसला हुआ. इसके बारे में बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीजेपी और जदयू मिलकर 2024 में लोकसभा और 2025 में विधानसभा दोनों चुनाव साथ में लड़ेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है.'बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी' : अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. बिहार में एनडीए की सरकार है और आगे भी रहेगी. एनडीए में किसी तरह का विवाद नहीं है. केंद्र और राज्य में हम गठबंधन के साथियों के साथ मिलकर फिर से सरकार बनाएंगे. दो दिवसीय बीजेपी संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन जेपी नड्डा ने किया और समापन अमित शाह ने किया है. इस दौरान सभी मोर्चो की बैठक अलग-अलग हुई. विभिन्न प्रकार के संगठनात्मक कार्यों की भी चर्चा हुई. जिसमें हर घर तिरंगा, जिले की कार्यसमिति, मन की बात सहित कई संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा हुई. अरुण सिंह ने कहा कि 2024 में ज्यादा सीटों पर मोदी जी के नेतृत्व में जीतेंगे और सरकार बनाएंगे. एनडीए के सहयोगियों के साथ मिलकर 2024 और 2025 में चुनाव लड़ेंगे और उसे जीतकर रहेंगे.IMG_20220801_074107.jpg