झमाझम बारिश ने खोल दी व्यवस्था की पोल, झील में तब्दील हुआ गोपालगंज सदर अस्पताल

in #bihar2 years ago

गोपालगंजः बिहरा के गोपालगंज में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सड़कों पर पानी भर जाने के कारण आवागमन में काफी समस्या हो रही है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी सदर अस्पताल के मरीजों, स्वाथ्यकर्मियों और डॉक्टर्स को हो रही है, जो पानी के बीच रहने को विवश हैं. सदर अस्पताल के सभी वार्डों में नाले का पानी बह रहा है, जिसकी वजह से मरीजों पर इन्फेक्शन का खतरा मंडरा रहा है. अस्पताल में टीबी वार्ड और इमरजेंसी वार्ड समेत पूरा परिसर झील में तब्दील हो गया है.दरअसल सोमवार की रात से हो रही यहां लगातार बारिश की वजह से जिले के सभी प्रमुख कार्यालयों में पानी भर गया है. सोमवार को हुई झमाझम बारिश के कारण अस्पताल व्यवस्था की भी पोल खुल गई है. हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा. नाले का गन्दा पानी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड समेत पूरे परिसर में फैल गया है. अस्पताल में मरीज व उसके परिजन पानी के बीच में इलाज कराने को मजबूर है. हर वार्ड में पानी पूरी तरह से फैल चुका है, इसी हालात में अस्पताल कर्मी और डॉक्टर काम करने को विवश हैं. जबकि मरीज और उनके परिजन पानी में खड़े होकर अपना समय काट रहे हैं."समस्या तो बहुत है. मरीज तो आएंगे ही और उनका इलाज भी करना जरूरी है. कोई सांप काटने वाले मरीज हैं, बिजली का झटका लग जाने के कारण कई लोग आए हुए हैं. पानी की वजह से मरीज से लेकर कर्मी और चिकित्सक सभी लोग परेशान हैं. मेरे साथ स्टाफ लोग भी लगे हुए हैं, कई तरह की संक्रमण होने का भी खतरा बना हुआ है. लेकिन इसी स्थिति में काम तो करना ही है"- डाक्टर सनाउल मुस्तफा, चिकित्सक

वहीं, इलाज कराने आए मरीज के परिजन का कहना है कि यहां का ड्रेनिंग सिस्टम ठीक नहीं है, बारिश ज्यादा हो गई तो अस्पताल में पानी भर गया. हर जगह पानी ही पानी है, हर बेड के नीचे पानी है. दवा लेने के लिए या किसी भी काम से जाने में बहुत परेशानी हो रही है. बीमारी फैलने का भी खतरा है. किसी तरह इलाज कराना ही है, डॉक्टर साहब भी लगे हुए हैं.IMG_20220802_081308.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please like my post 🙏🙏