मकेर पहुंचे एमएलसी सच्चिदानंद राय पीड़ित परिवार को 50-50 हजार सहायता देने की घोषणा

in #bihar2 years ago

छपरा (सारण) : जिले के मकेर के फुलवरिया भाथा नोनिया टोली गांव में तीन-चार दिन पहले जहरीली शराब से हुए 13 लोगों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है. इस बीच बिहार की राजनीतिक पार्टी के कई नेता और विधायक पीड़ित परिवार वालों से मिले और मदद का आश्वासन भी दिया.सोमवार को सारण के निर्दलीय एमएलसी सच्चिदानंद राय मकेर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर तुरंत उनके खाते में 50-50 हजार रुपये भेजने की आधिकारिक घोषणा की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने वर्तमान सरकार के शराबबंदी कानून को पूरी तरह से विफल बताया. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे.एमएलसी राय ने कहा कि जहरीली शराब से सारण में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ने से गरीब मजदूर लोग त्रस्त हैं. उन्होंने राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बड़े- बड़े घरों में एसी कमरों में बैठकर लोग नशे का सेवन करते हैं और छोटे व गरीब तबके का व्यक्ति जहरीली शराब पी रहा है. सारण के एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने शराबकांड के पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद कही.IMG_20220808_230949.jpg

Sort:  

सर आप मेरी खबरों को लाइक कर दे मैंने भी आप की खबरों को लाइक कर दिया

बिल्कुल कर दिया हूं