गया में स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर लूटे 5 लाख के जेवरात

in #bihar2 years ago

गया: बिहार के गया में आभूषण कारोबारी को गोली मारकर अपराधियों ने करीब पांच लाख के जेवरात की लूट कर ली. घटना जिले के आमस थाना क्षेत्र के छोटकी सांव गांव की है. जहां सोमवार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया. कारोबारी को जांघ के समीप गोली लगी है. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.गया के आमस थाना क्षेत्र में हुई घटना: घटना के संबंध में बताया जाता है कि आमस थाना क्षेत्र के छोटकी सांव गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने सोने-चांदी के आभूषण की फेरी कर बिक्री करने वाले व्यवसाई को गोली मारी और आभूषण की लूट कर फरार हो गए. करीब पांच लाख मूल्य के आभूषण की लूट की गई है. घटना के बाद व्यवसाईयों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में कराया भर्ती: अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की घटना के बाद गांव के लोगों ने घायल कारोबारी को इलाज के लिए शेरघाटी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. कारोबारी को जांघ के पास गोली लगी है. जहां स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.औरंगाबाद जिले का रहने वाला है व्यवसाई: घायल आभूषण कारोबारी की पहचान औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज कलाली रोड निवासी जितेंद्र कुमार गुप्ता के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई को गोली बाएं पैर के जांघ में लगी है. वहीं घटना की जानकारी के बाद आमस थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास तेज कर दिया है. आमस पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."औरंगाबाद के रहने वाले कारोबारी को अपराधियों ने गोली मारी है. गोली जांघ के पास लगी है. इस क्रम में अपराधियों ने तकरीबन 4.5 लाख के आभूषण की लूट की है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा."- अरविंद किशोर, आमस थानाध्यक्षIMG_20220912_074227.jpg