तेजस्वी यादव बोले- बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस में होगी बंपर भर्ती

in #bihar2 years ago

बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पुलिस विभाग में आने वाले दिनों में बंपर भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शनिवार को हुई कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह बात कही। तेजस्वी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य विभागों के बाद अब पुलिस विभाग में भी नौकरियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अन्य आला अधिकारियों को पुलिस विभाग में संख्या बल बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि बिहार पुलिस में भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। साथ ही पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाए। वहीं, प्रशिक्षण क्षमता बढ़ाने और पुलिसकर्मियों को आधुनिक तरीके से ट्रेनिंग देने के लिए भी कहा गया।इसके बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है। अन्य विभागों के बाद अब पुलिस विभाग में भी भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी। बिहार के युवाओं को भ्रमित कर दो साल बिगाड़ने वाली बीजेपी के पास नौकरी या रोजगार पर कोई एजेंडा और जवाब नहीं है।बता दें कि पिछले महीने महागठबंधन सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि वे 10 लाख लोगों को नौकरियां देने का वादा जल्द पूरा करेंगे। इसके बाद सीएम नीतीश ने भी 20 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम के निर्देश के बाद बिहार पुलिस में आने वाले दिनों में बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं। इसका फायदा बेरोजगार युवाओं को मिल सकता है।IMG_20220910_224131.jpg