बिहार में जातीय जनगणना जारी रहेगी, पटना HC का बड़ा फैसला, नीतीश सरकार के लिए राहत भरी खबर

in #biharlast year

बिहार की नीतीश कुमार सरकार को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।। जाति आधारित गणना और आर्थिक सर्वे पर पटना हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने जातीय जनगणना पर रोक को लेकर दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने क्या कुछ कहा जानिए आगे।

कोर्ट ने खारिज की सारी याचिकाएं

बिहार में जातीय जनगणना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर लगातार सुनवाई हो रही थी। जुलाई में सुनवाई पूरी हुई थी जिसके बाद पटना हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। जातीय जनगणना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर चीफ जस्टिस केवी चंद्रन की खंडपीठ लगातार पांच दिनों से सुनवाई कर रही थी। सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रखा और अब फैसला सुनाया गया।