किशनगंज के कुछ सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को रहता है अवकाश, लोगों ने उठाया सवाल

in #bihar2 years ago

i6pand8k_school-generic_640x480_15_February_22.webp

पटना : बिहार के मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के सरकारी स्कूलों में अलग-अलग कानून चल रहा है. मुस्लिम आबादी वाले सरकारी स्कूलों में शुक्रवार के दिन साप्ताहिक छुट्टी रहती है जबकि रविवार को स्कूल खुला रहता है. बिहार में स्कूल मदरसे के रास्ते पर चल रहे हैं. जिस प्रकार से मदरसों में शुक्रवार के दिन साप्ताहिक छुट्टी होती है, उसी प्रकार से बिहार सरकार के द्वार मुस्लिम आबादी वाले स्कूलों में भी शुक्रवार के दिन साप्ताहिक छुट्टी की परंपरा कई सालों से चल रही है. जिसके कारण सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
शहर के लाइन उर्दू मध्य विद्यालय,उत्क्रमित मध्य विद्यालय करबला सहित करीब डेढ़ दर्जन विद्यालय है जहां शुक्रवार को विद्यालय बंद रहता है .हालाकि ये सभी विद्यालय मुस्लिम बहुल इलाके में है .विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं मुस्लिम है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका झरना बाला साहा का कहना है की यह परंपरा सालों से चली आ रही है. वहीं एक अन्य विद्यालय करबला के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो वसीम ने बताया की शुक्रवार को विद्यालय बंद रहने से उन लोगो को भी सहूलियत होती है क्योंकि शुक्रवार को यदि कोई सरकारी काम होता है तो वो कर लेते हैं. साथ ही इससे जुम्मे की नमाज पढ़ने में आसानी होती है, उन्होंने कहा कि रविवार के दिन स्कूल खुला रहता है.