जातिगत जनगणना पर जीतन राम मांझी ने लगाया बीजेपी पर बड़ा आरोप

in #bihar2 years ago

पटना : बीजेपी नहीं चाहती कि बिहार में जाति आधारित जनगणना हो। ऐसा कहना है पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी का। जीतन राम मांझी ने बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया है कि वह इसके लिए डरा रही है। मांझी के इस बयान के बाद बिहार का सियासी पारा एक बार चढ़ने लगा है। अब सवाल ये उठते हैं जब बीजेपी की ओर से पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ये साफ कर दिया है था कि राज्‍य सरकार चाहे तो राज्‍य में जातिगत जनगणना कराई जा सकती है। इसमें बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं। तो उसके बाद जीतन राम मांझी ने ऐसा बयान क्‍यों दिया। बीजेपी के सांसद और बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जब ये बात साफ कर दी थी कि राज्‍य के मुखिया नीतीश कुमार हैं। ऐसे में वो फैसला ले सकते हैं। सुशील कुमार मोदी ने बीते दिनों अपने ट्वीट में ये बात साफ कर दी कि बीजेपी जातिगत जनगणना के विरोध में नहीं है।

बिहार जातिगत जनगणना : मांझी बोले 27 को होगी सर्वदलीय बैठक, नीतीश के ताजा बयान से असमंजस बरकरार
फिर बखेड़ा खड़ा किया जीतन राम मांझी ने?
पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांंझी ने अपने बेतुके बयानों से फिर से बखेड़ा खड़ा कर दिया है। उन्‍होंंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि बिहार में जातिगत जनगणना हो। इसके लिए ये लोगों को डरा रही है। बड़ा सवाल है कि बीजेपी किसे डराने की कोशिश कर रह रही है। उससे से भी बड़ा सवाल है वह कैसे डराने की कोशिश कर रही है? ऐसे में यदि ये जीनत राम मांझी इस यह बात कह रहे हैं तो मांझी नवभारत टाइम्‍स डॉटकॉम की छापे के दिन से उठाए जा रहे सवाल को पुष्टि करते नजर आ रहे हैं।images.webp