बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बदला मंत्री कार्तिक कुमार का विभाग, लगा था अपहरण का आरोप

in #bihar2 years ago

25496489203104959885a7c8c26d8df582b09b88536c842f14a605899d3fd071.webpपटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के प्रमुख नीतीश कुमार ने बीते दिन अपहरण मामले में आरोपी मंत्री कार्तिक कुमार का विभाग बदल दिया हैं.
उन्होंने मंत्री कार्तिक कुमार के विभाग में बदलाव कर उन्हें दूसरे विभाग की जिम्मेदारी दी हैं. हालांकि उनके जगह पर गन्ना मंत्री शमीम अहमद अब नए मंत्री के रूप में काम करेंगे.
बता दें कि मंत्री कार्तिक कुमार विभाग बदले जाने से पहले कानून मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे. बिहार में महागठबंधन सरकार स्थापन होने के बाद, सभी मंत्रियों ने शपथ लेकर अपने विभाग का कामकाज संभाल रहे हैं. हालांकि नीतीश सरकार के मंत्री शपथ लेने के बाद से ही विवादों में घिर गए हैं. यही वजह है कि नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल कानून मंत्री कार्तिक सिंह पर बीजेपी हमलावर है.

गौरतलब हैं कि नीतीश सरकार में कानून मंत्री कार्तिक सिंह के खिलाफ ,अपहरण के एक मामले में वारंट जारी हुआ था. उन्हें कोर्ट में 16 अगस्त तक सरेंडर करना था. हालांकि, वे कोर्ट में नहीं पहुंचे. लेकिन उन्होंने उसी दिन कानून मंत्री की शपथ ली. कार्तिक और उनके वकील दावा कर रहें थे कि कोर्ट से उन्हें इस मामले में अग्रिम जमानत मिल गई थी.

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻