राकेश झुनझुनवाला के निधन का पोर्टफोलियो पर असर, खुलते ही गिर गए ये स्टॉक्स

in #big2 years ago

राकेश झुनझुनवाला ने 32 कंपनियों में निवेश किया था. 12 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार इन कंपनियों में उनके कुल शेयर्स की कीमत 32,000 करोड़ रुपये थी. स्टार हेल्थ इंश्योरेंस समेत कई शेयरों में गिरावट आई है. जून तिमाही के अंत में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा के पास टाइटन में 5.10 फीसदी की हिस्सेदारी थी.
rakesh_jhunjhunwala_5-sixteen_nine.jpg
राकेश झुनझुनवाला की अचानक हुई मौत के बाद मंगलवार को उनके पोर्टफोलियो में शामिल ज्यादातर शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. Aptech Ltd में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली. ये शुरुआती कारोबार में लगभग 5 फीसदी गिर गया. Star Health के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुल 32 शेयर शामिल थे. राकेश झुनझुनवाला ने जिस टाटइट कंपनी में सबसे अधिक निवेश किया था, उसके शेयर में भी आज शुरुआती कारोबार में 1.54 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स पर टाइटन कंपनी के शेयर 2,433 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.

टाइटन में बड़ा निवेश

जून तिमाही के अंत में झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा के पास टाइटन में 5.10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 11,086.9 करोड़ रुपये के शेयर थे. 12 अगस्त को टाइटन का स्टॉक 0.01 प्रतिशत बढ़कर 2,471.95 रुपये पर बंद हुआ था और फर्म का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ रुपये रहा था.राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा के पास भारत में मल्टी-ब्रांड फुटवियर रिटेल चेन में 3,348.8 करोड़ रुपये के शेयर हैं. जून तिमाही के अंत में उनके पास फर्म में 14.40 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. Aptech Ltd, जिसमें बिग बुल में 23.40 प्रतिशत हिस्सेदारी या Q1 में 225 करोड़ रुपये का निवेश था, आज बीएसई पर उसके शेयर 3.67 फीसदी की गिरावट के साथ 224.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था.स्टार हेल्थ के शेयर मे बड़ी गिरावट

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर में भी गिरावट आई. आखिरी कारोबारी दिन के क्लोज प्राइस के मुकाबले इसके शेयर में आज एक फीसदी की गिरावट देखी गई. ये शुरुआती कारोबार में 662.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जबकि ये 696.10 रुपये पर क्लोज हुआ था. आज ये 660 रुपये के अब तक सबसे लो पर पहुंचा था. राकेश झुनझुनवाला स्टार हेल्थ के प्रमोटर थे. 12 अगस्त को स्टॉक 0.40 फीसदी बढ़कर 696.10 रुपये पर बंद हुआ था.

क्रिसिल के शेयर भी गिरे

क्रिसिल लिमिटेड का स्टॉक बीएसई पर 3261.60 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 0.56 प्रतिशत गिरकर 3,243 रुपये पर आ गया. जून की तिमाही में झुनझुनवाला के पास क्रेडिट रेटिंग फर्म में 1,301.9 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी थी. 12 अगस्त को इसके शेयर 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 3,261.60 रुपये पर बंद हए थे. Metro Brands में भी 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

कितना किया है निवेश

राकेश झुनझुनवाला ने 32 कंपनियों में निवेश किया था. 12 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार इन कंपनियों में उनके कुल शेयर्स की कीमत 32,000 करोड़ रुपये थी. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala Portfolio) की बात करें तो उन्होंने अपनी फर्म रेयर एंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) बनाई और इसके जरिए कई कंपनियों में निवेश करना शुरू किया था.