ग्रामवासियों ने किया वानिकी यात्रा का स्वागत।

in #bidasar2 years ago

चूरू जिले की तहसील बीदासर में पर्यावरण प्रेमी और प्रोफेसर श्याम सुंदर ज्याणी द्वारा निकाली जा रही देव जसनाथ पारिवारिक वानिकी यात्रा दूंकर पहुंची। जहां सिद्ध बाग स्थित जसनाथ मन्दिर में ग्रामीणों ने वानिकी यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र मंच द्वारा लैंड फॉर लाइफ अवार्ड से सम्मानित प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्याणी ने पर्यावरण को लेकर ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस दौरान दूंकर के डांगा परिवार ने पर्यावरण को लेकर जसनाथ संस्थागत वनमंडल के लिए 1 लाख 51 हजार की नकद राशि भेंट की। इस मौके पर देव जसनाथ संस्थागत वन डाबला तलाव संस्था के अध्यक्ष बहादुर नाथ सिद्ध, काननाथ छिला, सुखनाथ ज्याणी, दुर्गनाथ, हंसराज आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कैसरनाथ डांगा, मेघनाथ डांगा, बना नाथ, रूपनाथ, तुलछनाथ, देवसी नाथ, मागी नाथ डांगा, भीकनाथ डांगा, सुगननाथ, कालू नाथ, रुस्तम धोरा ट्रस्ट के पोकरनाथ डांगा, किशन नाथ, सोहननाथ डांगा, रामेश्वर नाथ डांगा, भेराराम भामुं, सावंत सिंहIMG-20220614-WA0003.jpg, छगनाराम मेघवाल, श्रवण भामूं सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहें ।