ओलंपिक खेलों की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित।

in #bidasar2 years ago

Bisasar, IMG-20220911-WA0004.jpgब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का आगाज बीदासर में 12 सितंबर सोमवार को कबड्डी एवं खो -खो के मैच के उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मनोज मेघवाल की अध्यक्षता में राजेंद्र सुरेंद् चौरड़िया स्टेडियम में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में तहसील की 27 ग्राम पंचायतों की टीमें भाग लेंगी, इससे पूर्व आज रविवार को राजकीय बांठिया विद्यालय में खेलों से संबंधित तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। खेल नोडल प्रभारी डॉ.सरदार सिंह रेवाड़ ने बताया कि आयोजित बैठक में कबड्डी, खो-खो, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल और हॉकी खेलों के लिए नियुक्त एंपायर, रेफरी, सहायक रेफरी, लाइनमैन और स्कोरर आदि को खेल के लिए आवंटित कार्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी ।अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सुखदेव प्रजापत ने उपस्थित संभागीय को संबोधित करते हुए बताया कि कबड्डी और खो -खो के खिलाड़ियों को खेल पोशाक एवं झंडे के साथ राजेंद्र सुरेंद्र स्टेडियम में पहुंचना है। खेल संबंधी पूर्व तैयारी बैठक में आरपी गुलाबचंद, रचना पारीक, सुरेश जानू, स्काउट सचिव प्रकाश कुमार, स्काउट अमरचंद, विमल कुमार, रामनारायण जाट, चंदा प्रजापत, पवन कुमार जांगिड़, सुरेश कुमार, रामजीलाल, कृष्ण कुमार, हरकेश मीणा, अमरचंद साजनसर, मक्खन भाई मीणा, श्रीमती मुनाम, मुरलीधर रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Sort:  

अच्छी ख़बर