राष्ट्रीय लोक अदालत में 9966 प्रकरणों का किया निस्तारण।

in #bidasar2 years ago

बीदासर- सिविल न्यायालय में आज शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नालसा, रालसा, डालसा राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देश पर सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट मनमोहन चंदेल की अध्यक्षता में किया गया। न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों, प्रीलिटीगेशन के मामले एवं अन्य प्रकार के मामलों के संदर्भ में सुनवाई कर उभयपक्षकारान के मध्य आपसी राजीनामा के आधार पर मुकदमों को सुलह समझाईश से हल करने का प्रयास किया गया। न्यायधीश चंदेल ने बताया कि अदालत के माध्यम से न्यायालय द्वारा नियमित मुकदमतों में से 132 मुकदमों तथा रेवेन्यू मामलों में 9834 प्रकरणों को मिलाकर कुल 9966 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी श्योराम वर्मा, नायब तहसीलदार सुभाषचंद्र छींपा, बार संघ के अध्यक्ष रघुवीर भामू, पैनल अधिवक्ता सदस्य बनवारीलाल खीचड़, एडवोकेट महेश छापोला, दीनदयाल प्रजापत, परमानन्द बिजारणियां, रजत पांडे, इरफान सोलंकी, हनुमान प्रसाद, सलमान भुट्टा, मुकेश चंद उपाध्य, अमित झरवाल, रणवीर सिंह, सहित अधिवक्ता व कर्मचारी मौजूद थे।

Sort:  

जिसने लाइक किया है उनकी ख़बरों को like कर दिया गया है।