पट्टे जारी करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन

in #bidasar2 years ago

IMG_20220913_19255638.jpgबीदासर- उपखंड कार्यालय में मंगलवार को वार्ड नं 19 के निवासियों ने पट्टा विभाजन करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी श्योराम वर्मा को ज्ञापन सौंपा। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड नं 19 में सिविल न्यायालय के पीछे पट्टा संख्या 963 जारी दिनांक 6 अगस्त 1949 भूमि 3 लाख एक हजार दर गज गंगादेवी जोजे कोडूराम जाट के नाम जारी शुदा स्तिथि उक्त पट्टा भूमि को पट्टा धारी गंगादेवी के द्वारा अपने जीवनकाल में ही छोटे छोटे प्लांट काट कर पूर्व में बेंचे जा चुके हैं। विक्रय किए गए प्लांट पूर्ण रूप से पंजीयन कार्यालय में पंजिकृत एवं इकरारनामा में नोटेरी कराए गए हैं। वार्ड नं 19 के वासियों को अपने सरकारी लाभांश हेतु 3 लाख हजार डर गज पट्टे में से अपने स्वामित्व की आवासीय घरों के मिनी पट्टों की आवश्यकता है। वार्डवासियों के मिनी पट्टा नगर पालिका में लंबित पड़ी पत्रावलियों को धारा 69 (क) के अंतर्गत मिनी पट्टे जारी किए जाए। ज्ञापन में पार्षद महेंद्र माली, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश बेंगाणी, एडवोकेट गौतम सैनी, जतिन मोयल, राहुल पांडे, विक्रमसिंह, नानू पांडे, मुकेश, घनश्याम, बिजुराम, जितेंद्र लुहार, विकास, श्रीकृष्ण आदि उपस्थित रहे।

Sort:  

हम सभी ज्यादा से ज्यादा खबरों को लाइक करें कमेंट करें