विधायक मनोज मेघवाल ने इंदिरा रसोई का किया शुभारंभ।

in #bidasar2 years ago

बीदासर- कस्बे के उपखंड कार्यालय के सामने रविवार को क्षेत्रीय विधायक मनोज मेघवाल ने नवीन इन्दिरा रसोई का फीता काटकर शुभारंभ किया। नगर अध्यक्ष जेठाराम यादव, पालिकाध्यक्ष सीताराम प्रजापत, अधिशासी अधिकारी हिमांशु अग्रवाल, पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छींपा सहित कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधायक मेघवाल ने इंदिरा रसोई का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में विधायक का साफा माला पहनाकर स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। विधायक मेघवाल ने कांग्रेस सरकार के 4 साल में हुए विकास कार्यों को अभूतपूर्व व ऐतिहासिक बताया। इंदिरा रसोई को लेकर विधायक ने कहा कि गरीब, असहाय व मजबूर वर्ग के लिए आठ रुपए में शुद्ध भोजन मिल सकेगा। मुख्यमंत्री गहलोत की विचारधारा है कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। शुभारंभ के दिन रसोई में रसगुल्ला, दाल, मटर पनीर सब्जी, रोटी अचार परोसा गया। उदघाटन के बाद विधायक मनोज मेघवाल, उपखंड अधिकारी श्योराम वर्मा, ईओ हिमांशु अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष सीताराम भोभरिया, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र छींपा ने इंदिरा रसोई का निरीक्षण करते हुवे गुणवत्ता जांचकर खाना खाया। इस दौरान विधायक ने खाना खाने के पश्चात संचलको से कहा कि आज का खाना अच्छा है, ऐसी ही खाने में गुणवत्ता बनी रहनी चाहिए। साथ ही विधायक ने कहा कि आज दुंकर रोड़ व उपखंड कार्यालय के सामने इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष खालिद बल्ख़ी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जवाहरसिंह राठौड़, रामपाल पांडिया, गोपाल गुर्जर, हरीश बांठिया, यूनुस बिसायती, पुसाराम चौहान, लालचंद लुहार, सलीम क़िलानिया, रतनलाल रैगर, जाकिर भुट्टा, गोविंद सोनी, वीनोद पंसारी आदि उपस्थित रहे।

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें