गौसेवकों पर किया मुकदमा वापस लेने को लेकर सौंपा ज्ञापन।

in #bidasar2 years ago

IMG_20220912_19275770.jpgबीदासर उपखंड कार्यालय में आज सोमवार को पालिकाध्यक्ष सीताराम भोभरिया की नेतृत्व में राज्यपाल के नाम गौसेवकों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने को लेकर उपखंड अधिकारी श्योराम वर्मा को ज्ञापन सौंपा। पालिकाध्यक्ष भोभरिया ने बताया कि 6 सितंबर 2022 को बजरंगी गोसेवा समिति गोवंसो पर चल रही लंपी रोग की रोकथाम व उचित ईलाज की व्यवस्था को लेकर सुजानगढ़ प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन कर रही थी। सुजानगढ़ में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में गोवंस देख रेख के अभाव में प्राण त्याग रहे थे। सुजानगढ़ प्रशासन नाही गोवंसो का इलाज कर रहा था नाही गोवंसो का निस्तारण उचित ढंग से कर रहा था। उक्त मांगो को लेकर समिति विरोध प्रदर्शन कर रही थी। इस दौरान प्रशासन व गौसेवकों के बीच सभी मांगे मानने पर विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया था। 7 सितंबर 2022 को प्रशासन ने तानाशाही रवैया दिखाते हुए गौसेवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा वापस नही लिया गया तो संपूर्ण राजस्थान में गौसेवक आंदोलन करेंगे। ज्ञापन में भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष जयप्रकाश दर्जी, पूर्व पालिकाध्यक्ष हुक्मीचंद गुसाईवाल, भँवरसिह राठौड़, सांवरमल नाई, नन्दलाल टेलर, शीशपाल सिंह, ओमप्रकाश राठौड़, हेंमत सिद्ध, घासीराम मेघवाल, राजेश सोनी, बाबुलाल, परमानन्द तेजस्वी, मांगीलाल प्रजापत आदि उपस्थित थे।

Sort:  

7th day news like done please like my news sir

हम सभी ज्यादा से ज्यादा खबरों को लाइक करें कमेंट करें