विजेता टीमें 22 से 25 सितंबर तक खेलेगी जिला मुख्यालय पर।

in #bidasar2 years ago

IMG_20220913_19082555.jpgबीदासर- राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेलों में कबड्डी महिला और पुरुष वर्ग और खो-खो महिला वर्ग खेलों का आयोजन राजेंद्र सुरेंद्र चौरड़िया स्टेडियम में आयोजित किए गए। बीदासर ब्लॉक के खेल संयोजक एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संदीप व्यास ने बताया कि ब्लाक स्तर पर कबड्डी पुरुष वर्ग में 24 टीमें व महिला वर्ग में 7 टीमों ने भाग लिया। खो-खो वर्ग में 16 टीमों ने और टेनिस बॉल क्रिकेट में 24 टीमों पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में 2 टीम खेल रही है, उनका फाइनल मैच ग्राम पंचायत दूंकर के खेल मैदान में होगा। शूटिंग बॉल में पुरुष वर्ग की 14 टीमों का मैच सेठ दुलीचंद सेठिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ।
खेल नोडल प्रभारी डॉ सरदार सिंह रेवाड़ ने बताया कि खो-खो महिला वर्ग का फाइनल मैच ग्राम पंचायत बालेरा और उडवाड़ा के मध्य खेला गया जिसमें ग्राम पंचायत बालेरा की टीम विजयी रही। कबड्डी महिला वर्ग का फाइनल मैच ग्राम पंचायत दूंकर और अमरसर के मध्य खेला गया, जिसमें दूंकर की टीम विजेता रही। कबड्डी पुरुष वर्ग में फाइनल मैच ग्राम पंचायत रेडा और कातर छोटी के बीच खेला गया जिसमें कातर छोटी की टीम विजेता रही। डॉ. रेवाड़ ने बताया कि विभिन्न खेलों में पुरुष और महिला वर्ग में विजेता रही टीमें 22 से 25 सितंबर तक जिला मुख्यालय पर खेलेगी। 14 सितंबर को हॉकी की 5 टीमें स्टेडियम में खेलेगी और वॉलीबॉल की 14 टीमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बांठिया और हाई स्कूल में खेलेगी। विभिन्न स्थानों पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के दौरान उपखंड प्रशासन पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा। समापन समारोह 15 सितंबर को राजेंद्र सुरेंद्र स्टेडियम में होगा।

Sort:  

हम सभी ज्यादा से ज्यादा खबरों को लाइक करें कमेंट करें