आखिर क्यों नहीं करते पंचायत अधिकारियों पर कार्यवाही ?

जनपद पंचायत सीईओ की कार्यशैली पर उठे सवाल, नही दिखती पंचायत अधिकारियो की गलती ?

आखिर क्यों नहीं करते पंचायत अधिकारियों पर कार्यवाही ?

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले को IMG-20220508-WA0160.jpg बिजावर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में गरीबों के शोषण के साथ सरपंच सचिव की मनमानी, भ्रष्टाचार, पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्यों में गड़बड़ी, ग्राम पंचायतों में गंदगी जैसे मामले आए दिन देखने को मिलते हैं। मीडिया कर्मी इन मामलों को उजागर भी करते हैं इसके बावजूद बिजावर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश कुमार उपाध्याय इन सब बातों पर जरा भी विचार नहीं किया गया और ना ही इसमें कोई सुधार आया। आखिर ऐसा क्यों?ग्राम पंचायत अनगौर की बात की जाए तो ग्रामीणों ने मंदिर में सीढ़ी निर्माण की जानकारी सरपंच सचिव को दी थी परंतु सरपंच सचिव ने वहां भी कोई कार्य नहीं करवाया गया। बिजावर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कुपी की बात की जाए तो वहां पर शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ था ऐसा लग रहा था जैसे महीनों से उसका इस्तेमाल ही ना हुआ हो। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, इस मामले में ग्राम पंचायत कुपी सहित जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सवालों के घेरे में दिखाई दे रहे है। जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मीटिंग के दौरान निर्देशित तो करते हैं परंतु सिर्फ निर्देश के नाम पर मुंह दिखाई की जाती है अगर ऐसा नहीं तो मीडिया के द्वारा मामला उजागर करने पर कार्यवाही क्यों नहीं इस बात से यह साबित हो जाता है कि कहीं ना कहीं उच्च अधिकारियों के संरक्षण में ग्राम पंचायतों में इस प्रकार के मामले पनप रहे हैं और मुख्य कार्यपालन अधिकारी हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। कई ग्राम पंचायतों की सीएम हेल्पलाइन चल रही है परंतु उसमें भी कोई प्रतिक्रिया नजर नहीं आती है।

Sort:  

सब कमीशन खोरी का मामला है

सब मिले हुए है

Good