गोटन, आसोप व पालड़ी रानावता सड़क का 35 किमी का हुआ टेंडर

in #bhopalgarhlast year

, जल्द ही क्षेत्र वासियों को मिलेगी बड़ी राहत
भोपालगढ।
पिछले लंबे समय से गोटन,कड़वासरा की ढाणी, दाड़मी,रामपुरा, आसोप,रड़ोद,लवारी फांटा, पालड़ी रानावता सड़क जो खड़े के रूप में जर्जर हो चुकी थी। आवागमन के लिए राहगीरों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को ग्रामीणों ने सड़क शुरू करवाने की मांग रखी थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने स्वीकृति जारी करवाने की मांग रखी थी। केंद्र सरकार के सहयोग से अब 35 किमी की सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी हो चुका है। यह स्टेट हाईवे 86 ए के नाम से बनेगी।
जल्दी सड़क का कार्य शुरू होने से राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी। आसोप सरपंच प्रतिनिधि रामकिशोर खदाव ने बताया कि गोटन, आसोप व पालड़ी रानावता सड़क निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से टेंडर जारी कर दिया गया है। 35 किलोमीटर की सड़क 40 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से बनेगी। यह सड़क मेड़ता से खेड़ापा को जोड़ने वाली सड़क होगी। सड़क का टेंडर जारी होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का ग्रामीणों की ओर से आभार जताया गया। इस दौरान प्रधान शांति जाखड़, कांग्रेस नेता अरुण बलाई,डॉ श्रवणराम मेघवाल, पुसाराम मेघवाल,आसोप सरपंच सावित्री खदाव,रड़ोद सरपंच मंजू पांगा,गारासनी सरपंच रामदयाल जाखड़, बासनी हरीसिंह सरपंच रामप्रकाश गोदारा, पंचायत समिति सदस्य शिवराम बांता ने भी खुशी जताई व गहलोत व जाखड़ का आभार जताया ।