दिनदहाड़े अपहरण के दो आरोपियो को किया गिरफतार

in #bhopalgarh2 years ago

IMG-20230220-WA0051.jpg

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिह यादव ने बताया कि पुलिस थाना आसोप के ग्राम दाडमी मे हुए दिनदहाडे अपहरण व मारपीट के दो आरोपीयो को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की।

घटना का विवरण -

ग्राम दाडमी मे शोभाराम पुत्र शिवकरण जाट (चंवेल) निवासी दाडमी पुलिस थाना आसोप का दिन दहाडे ग्राम दाडमी घर से अपहरण कर एक स्कोर्पियो वाहन मे डालकर ले जाने लगे तो बीच बचाव करने आये प्रहलादराम पुत्र मंगलाराम जाट निवासी दाडमी को भी जबरदस्ती साथ लेकर चले गये पुलिस थाना आसोप को ईतला मिलने पर श्री सुनील के पंवार अति.पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए शोभाराम व प्रहलादराम को अपहरणकर्ता से छुडवाया तथा मजरूब का मेडिकल मुआयना करवाया। पिडित शोभाराम द्वारा उपरोक्त घटना की रिपोर्ट पेश करने पुलिस थाना आसोप मे सक्षम धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही का विवरण -

जिला पुलिस अधीक्षक ने उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना मे नामजद आरोपीयान को दस्तयाब करने हेतु श्री सुनिल के पंवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण के सुपरविजन में वृताधिकारी वृत भोपालगढ श्री सुदर्शन पालीवाल आरपीएस के निर्देशन में श्री देवाराम गोदारा उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना आसोप मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एफआईआर मे नामजद आरोपी रूघाराम पुत्र रामूराम व रामप्रसाद पुत्र रूघाराम जाट निवासीगण ग्वालू पुलिस थाना कुचेरा जिला नागौर को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की। उक्त घटना मे सरीक अन्य आरोपीयो व अपहरण की वारदात की घटना मे प्रयुक्त स्कोर्पियो वाहन की सरगरमी से तलाश जारी है।

गिरफतार अभियुक्त -

1-रूघाराम पुत्र रामूराम 2-रामप्रसाद पुत्र रूघाराम जाट निवासीगण ग्वालू पुलिस थाना कुचेरा जिला नागौर

पुलिस टीम -

उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थानाधिकारी पुलिस थाना ओसाप देवाराम गोदारा एसआई, रामकिशोर खाखडकी, ताराराम, विनोद व राजकुमार, नाथुराम, श्रवण कुमार पुलिस थाना आसेाप की टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।