संविदा नर्सिंग कर्मियों ने नियमित करने की मांग को लेकर विधायकों को सौंपा ज्ञापन

in #bhopalgarh2 years ago

IMG-20221102-WA0028.jpg

राज्य सरकार की ओर से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम संविदा के पद पर वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे में नियमित करने के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ओर से बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम विधायको को ज्ञापन सौंपा गया । जिला अध्यक्ष प्रीति रामदेव ने बताया कि कोविड-19 में लगातार सराहनीय कार्य करने के साथ ही लगातार चिकित्सा सेवा में निष्ठा के साथ कार्य करने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नियमित करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी घोषणापत्र में संविदा कर्मियों को नियमित करने की घोषणा की उसको लेकर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की ओर से नियमित करने की ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है। साथ ही वर्तमान में सरकार द्वारा 1155 पद पर निकाली जा रही भर्ती के पदों को बढ़ाने की भी मांग की गई। इस दौरान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नेत्री व जिलाध्यक्ष प्रीति रामदेव, अंजू डूडी सुरपुरा खुर्द,पुष्पा पारासरिया बारनि खुर्द, मंजू सेंवर रतकुड़िया ,अंजू लामरोड नाड्सर , कौशल्या चौधरी रतकुड़िया, किरना सांगवा,किरणा ढाढ़ीया गजसिंहपुरा,मंजू भड़ियार भोपालगढ़, कंचन, गीता,मैना,निरमा,नीतू मुंडेल खांगटा सहित बड़ी संख्या में संविदा कर्मी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद थी।

Sort:  

संविदा कर्मियों कि मांगों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।
उनकी भी जरुरतें उतनी ही होती है जितनी एक सरकारी कर्मचारी कि होती है।