रजलानी में 11 दिवसीय महासफाई अभियान का हुआ आगाज*

in #bhopalgarh2 years ago

*IMG-20221015-WA0035.jpg
युवा सरपंच पारस गुर्जर ने दीपावली पर स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ
रजलानी ग्राम पंचायत के युवा सरपंच पारस गुर्जर अपने गांव के सर्वांगीण विकास हेतु नित नई पहल कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रकाश के पावन पर्व दीपावली पर गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए युवा सरपंच पारस गुर्जर ने 11 दिवसीय विशेष सफाई अभियान का गुरुवार को शुभारंभ किया। युवा कार्यकर्ता सुनील पाड़ीवाल ने बताया कि स्वच्छ रजलानी, स्वस्थ रजलानी, हरित रजलानी की मुहिम के तहत युवा सरपंच पारस गुर्जर गांव के हर गली मोहल्ले में साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देंगे। गुरुवार को पंचायत परिसर व गोटन की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे पर उगे हुई बबूल व अन्य झाड़ियों को जेसीबी की मदद से हटवाया गया व स्वयं पारस गुर्जर भी अपने हाथों में कुल्हाड़ी लेकर छोटी छोटी झाड़ियों को काट रहे हैं। युवा सरपंच को इस तरह से स्वच्छ गाँव बनाने की मुहिम के तहत काम करते हुए देखकर गांव के अन्य लोग भी प्रेरित हुए और देखते ही देखते कई युवा कार्यकर्ताओं ने आकर सामूहिक रूप से मुख्य सड़क की सफाई में अपना हाथ बंटाया। वर्षों से पंचायत परिसर के बाहर व गोटन की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे उगी बबूल की झाड़ियां गांव की सुंदरता में रोड़ा अटका रही थी जिन्हें युवा सरपंच पारस गुर्जर ने स्वयं अपने हाथों से व जेसीबी तथा युवा कार्यकर्ताओं की मदद से हटा रहे हैं और अब इस जगह पर पेड़ पौधे लगाकर हरा भरा गांव बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पारस गुर्जर ने बताया कि दीपावली के पावन पर्व को लेकर गाँव में स्वच्छता का संदेश देने के लिए रजलानी व शिवनाथनगर की प्रत्येक छोटी बड़ी ढाणी और गली मोहल्ले में 11 दिवसीय सफाई अभियान चलाया जाएगा जिससे गांव की एक अलग पहचान बनकर उभरेगी और स्वच्छता के मामले में दूसरे गांव के लोग भी उदाहरण के रूप में रजलानी को प्रस्तुत करेंगे।