5 साल बाद विद्यार्थियों के लिए नया भवन में पढ़ाई कार्य शुरू

in #bhopalgarhlast year

, करोड़ों रुपए के कमरों का अब होगा सदुपयोग,ग्रामीणों व विद्यार्थियों में खुशी की लहर
भोपालगढ।
गजसिंहपुरा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का लवारी रोड़ पर स्थित नव निर्मित भवन अपने 5 वर्ष पूर्ण होने के बाद गुरुवार को विद्यार्थियों के पढाई कार्य हेतु शुरू हुआ। इसके बाद गांव के ग्रामीणों व विद्यार्थियों में खुशी की लहर देखने को मिली। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से माकूल जाब्ते के साथ व्यवस्था में नजर आया।
गौरतलब है करीब 6 वर्ष पूर्व बनकर तैयार हुआ नव निर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन करीब 5 साल पहले तत्कालीन राज्यसभा सांसद रामनारायण डुडी, भोपालगढ़ विधायक कमसा मेघवाल व सरपंच सुशिला बेड़ा, पंचायत समिति सदस्य रामकिशोर खदाव सहित जनप्रतिनिधियों के हाथों से हो चुका था, परंतु 5 साल तक प्रशासनिक स्वीकृति के अभाव में इस नव निर्मित भवन में विद्यालय संचालित नहीं हो रहा था। देखरेख के अभाव में यह भवन जीर्ण-शीर्ण हो रहा था। करोड़ो रूपयों से निर्मित विद्यालय का यह नव निर्मित भवन अनुपयोगी साबित हो रहा था। इसके बाद प्रशासन की ओर से आगे आते हुए जमीन का म्यूटेशन करने के साथ ही जमीन को शिक्षा विभाग को अलॉट की गई। उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश निकालकर नए विद्यालय में स्कूल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे। गुरुवार को प्रधानाचार्य सांवरमल कालेर ने विद्यार्थियों के साथ स्कूल में पहुंचकर पढ़ाई का कार्य शुभारंभ किया। इस दौरान किसी भी प्रकार का झगड़ा नहीं हो इसको लेकर आसोप पुलिस भी मौके पर व्यवस्था बनाने के लिए खड़ी रही। पुराने विद्यालय ने कमरों की कमी सबसे बड़ी समस्या थी। अब पर्याप्त मात्रा में कमरों की व्यवस्था है। जिसके कारण विद्यार्थी आराम से पढ़ाई कर सकेंगे।
---क्या कहते प्रधानाचार्य---
वर्तमान में संचालित भवन में विद्यार्थी भार अधिक होने से कई प्रकार की परेशानियों से सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद 12 सितम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जोधपुर ग्रामीण की ओर से आदेश निकालकर नए भवन में स्कूल संचालित करने के आदेश दिए गए। जिसके बाद गुरुवार को स्कूल शिफ्ट कर विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू करवा दी गई। पढ़ाई के साथ ही खेलकूद की गतिविधियां भी आराम से की जाएगी।---सांवरमल कालेर,प्रधानाचार्य, राउमावि,गजसिहपुरा

--- क्या कहते अधिकारी---
विभाग के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए प्रधानाचार्य द्वारा नवीन भवन में विद्यालय शुरू किया गया।---अल्पूराम टाक,एसीबीईओ,भोपालगढ

---क्या कहती बालिका--- नए भवन में कमरे बड़े है। पढ़ने में सुविधा होगी। नए भवन में आकर आनंद महसूस हुआ।--पिंकू कंवर, गजसिंहपुरा
विद्यार्थी