जिनके पास प्रेम धन है-वो निर्धन हो नहीं सकता--राम रसायन महाराज

in #bhopalgarh2 years ago

IMG-20221219-WA0111.jpg
क्षेत्र के बारनि खुर्द गांव में धुमगिरी तालाब पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तहत महंत शीतल गिरी महाराज के सानिध्य में कथावाचक राम रसायन महाराज ने प्रवचन प्रदान किए। युवा नेता नरेश चौधरी ने बताया कि भागवत कथा में प्रवचन देते हुए कथा वाचक रामरसायन महाराज ने
श्रीकृष्ण सुदामा की दोस्ती पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि राजा हो या रंक दोस्ती में सभी बराबर हैं। सुदामा एक गरीब ब्राह्मण थे, लेकिन दिल से अमीर थे। सुदामा और कृष्ण जैसी मित्रता आज कहां है। सुदामा से श्रीकृष्ण ने मित्रता का धर्म निभाया। जिनके पास प्रेम धन है वह निर्धन नहीं हो सकता। दोस्ती में जात पात, ऊंच नीच, अमीर गरीब नहीं देखा जाता है। मित्रता को सच्चे मन से निभाने की जरूरत होती है। दोस्ती में स्वार्थ नहीं होनी चाहिए। इससे दोस्ती में दरार पैदा हो जाती है। मित्रता का धर्म निभाएं। सुख-दुख में भागीदारी हों। महंत शीतल गिरी महाराज ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही संस्कार देना शुरू कर देनी चाहिए ताकि वे संस्कारवान बन सकें। बचपन में दिया गया संस्कार बच्चे कभी भूल नहीं सकते। इस दौरान सरपंच परमा फडौदा, जिला परिषद सदस्य मांगीलाल पारासरिया,गुमानराम पारासरिया,मदनलाल पारासरिया, किशोर जाखड़, कुलदीप गोदारा,धर्मेन्द्र जाखड़,सोहनराम फडौदा,नरेश चौधरी, स्वरूपराम जलियावडा, रामभरोस,रामकुमार,शिवकरन, चेलाराम,सुखराम,सुगनाराम सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।