आशा सहयोगिनी को एप्प की दी जानकारी भोपालगढ़।।

in #bhopalgarhlast year

भोपालगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत मिशन निदेशक की ओर से वीसी के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम व आशा सहयोगिनी की बैठक का आयोजन बीसीएमओ डॉक्टर दिलीप चौधरी के नेतृत्व में पंचायत समिति परिसर में हुई। आशा सहयोगिनी धापू विश्नोई व गोमि कुड़िया ने बताया कि इस दौरान बैठक में आशा मानदेय की वर्तमान स्थिति एवं आशा एप्प के संबंध में एएनएम व आशा का अमुखीकरण को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान एएनएम के कार्य का एप्प के माध्यम से सहयोग आशा सहयोगिनी अब सहयोग करेगी। इस दौरान पीटीएस एप्प अब आशा के पास रहेगा । इस दौरान एप्प में भुगतान सहित सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी।
जिसके कारण टीकाकरण, एनसी जांच, एचबीवाईसी जांच, एचबीएनसी अपने फोन से खुद कार्य कर आशा सहयोगिनी कर सकेगी। सरकार द्वारा आशा सहयोगियों को हर महीने ₹600 का फोन के लिए रिचार्ज भी दिया जाएगा। इस दौरान श्यामलाल शर्मा, रामपाल पचार,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज जाखड़, सुशीला चौहान,जानकी, दुर्गा बोहरा,ज्योत्स्ना,सविता चौधरी के साथ आशा सहयोगिनी,प्रेम जाट,सोनू राव,सीमा जैपाल, धनु,मुमताज,प्रियंका सहित कई मौजूद थी।