गादेरी की जनता को मिली राहत, 10 सालों बाद सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर

in #bhopalgarh2 years ago

भोपालगढ़।
भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत सुरपुरा खुर्द से गादेरी तक सड़क निर्माण कार्य पिछले लगभग 10-11 साल से नहीं होने के कारण सड़क पूरी तरीके से टूट चुकी थी। जिसके कारण लोगों को कई बार दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ा व कई लोग इस सड़क से गुजरते समय घायल भी हुए जिन्हें अस्पतालों में इलाज भी करवाना पड़ा। ऐसे में अब सड़क निर्माण का कार्य वापस शुरू होकर प्रगति पर चल रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का आभार जताया। युवा नेता कालू दास वैष्णव गादेरी ने बताया कि पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ व भोपालगढ़ पंचायत समिति प्रधान शांति जाखड़ के प्रयासों से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया गया ।पिछले लगभग 1 दशक से अधिक समय से सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग ग्रामीणों द्वारा लगातार उठाई जा रही थी ।इस मुद्दे को लेकर साधारण सभा में भी कई बार जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अपनी पुरजोर तरीके से मांग रखी गई थी ।ऐसे में अब एक दशक बाद सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर चलने के कारण ग्रामीणों की ओर से जनप्रतिनिधियों का आभार जताया गया। लगभग 5 किलोमीटर से अधिक सड़क बनाई जाएगी। साथ ही गांव में सीमेंट की सड़क बनाई जाएगी।--- क्या कहते ग्रामीण -- लंबे समय से हम सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब सुरपुरा खुर्द से गादेरी तक सड़क बनाई जा रही है। जिसके कारण ग्रामीणों को राहत मिलेगी।--- कालूदास वैष्णव,युवा नेता गादेरी
--- क्या कहते अधिकारी-- सुरपुरा खुर्द से गादेरी तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया है। कार्य प्रगति पर है। जल्द ही पूरी सड़क बनवाकर ग्रामीणों को राहत दी जाएगी।--- धर्माराम चौधरी, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग भोपालगढ़