19 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाए जा सकते

in #bhopalgarhlast year

भोपालगढ़।
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 एवं द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुननिरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में पात्र युवाओं के नाम जोड़ने,मृत स्थानांतरित,दोहरे नाम का विलोपन करने के कार्य का प्रारंभ प्रारूप प्रकाशन 21 अगस्त को हुआ ।इसकी अंतिम तिथि 19 सितंबर है। भोपालगढ़ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम नानगाराम चौधरी ने ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न हो ।उन्होंने बताया कि इसके लिए 9 सितंबर को मतदाता सूची का ग्राम सभा ,वार्ड सभा में पठन-पाठन होगा तथा 10 सितंबर को विशेष शिविर का आयोजन होगा। इस दिन प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ सुबह 9:00 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध होंगे । उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र युवा जिनकी उम्र 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूरी होगी वह अपना आवेदन बीएलओ को प्रस्तुत कर सकते हैं इसके अलावा एनएसपी पोर्टल पर स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही स्वीप कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। इस दौरान एसडीएम चौधरी, विकास अधिकारी रामकिशोर चौधरी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक,बीएलओ रामचन्द्र आरसी जाखड़, चुनाव शाखा के महेश चौधरी,रविन्द्र बांता,रामभरोस मेघवाल मौजूद थे।