सात दिवसीय गैर आवासीय ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

in #bhopalgarhlast year

भोपालगढ ।
महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय भादवा की ढाणी भोपालगढ़ में समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित सात दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारँभ हुआ।
शिविर प्रभारी व सँदर्भ व्यक्ति भागीरथ कड़वासडा़ ने बताया कि यह प्रशिक्षण सात दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में ब्लॉक के सभी राजकीय उच्च प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयो से एक - एक महिला शिक्षिका ने प्रशिक्षण में भाग लिया। इस प्रशिक्षण के उपरांत इन्ही महिला शिक्षिकाओ द्वारा अपने -अपने विद्यालय में कक्षा 6 से 12 की बालिकाओं को प्रशिक्षित करेगें । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भोपालगढ़ प्रधान शांति राजेश जाखड़ ने वर्तमान समय में नारी सशक्तिकरण के बारे में आत्मरक्षा क्यों आवश्यक हैं के बारे में जानकारी देते हुए बालिकाओं को जागरूक करने की सीख दी। इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहरलाल मीणा ने बाल अधिकार व बाल सुरक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी । दक्ष प्रशिक्षक तारा चौहान,ललिता स्वामी,शोभा उडाणिया,सुशीला विशनोई ने शिविर के प्रथम दिवस में संभागियो को योगा एव प्राणायाम और कराटे व शरीर के नाजुक अंगो की जानकारी प्रदान की। इस दौरान व्यवस्थापक हुकमसिंह सोलँकी,रामप्रसाद जाखड़, धर्माराम सैनी,आवड़दान चारण, प्रेमाराम सैनी,रेखा लामरोड़,शहजादी बानो,ज्योति कँवर,रामशिंवरी रलिया,जयश्री साँखला, मुन्नी,ममता जाखड़, रेणु ,बसंती, किरण कुमारी, अनिता सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे।